3 of 3 parts

ऑफिस में फैशन और स्टाइल का जलवा रहे बरकरार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2014

ऑफिस में फैशन और स्टाइल का जलवा रहे बरकरार
ऑफिस में फैशन और स्टाइल का जलवा रहे बरकरार
हर ऑफिस के अपने कुछ नियम कायदे होते हैं और आपको उसके अनुसार अपने को ढालना पडता है। अगर ऑफिस में डे्रस कोड है। तब तो कोई परेशानी नहीं हैं, लेकिन अगर ऎसा नहीं है। तो आप अपने लिए ऎसे ड्रेसज को चयन कर सकती हैं। जो आपको स्मार्ट लुक देें। साथ ही डे्रसेज वही चुनें जो आपकी खामियों को छुपाए एवं बॉडी के शेप को उभारे। किसी डे्रेस में कॉन्शियस रहते हैं। तो किसी में कंफटेंबल, या फिर किसी रंग से एनर्जी मिलती है, तो किसी रंग से डाउन महसूस करती हैं। जिससे आपकी पर्सनैलिट पर अधिक प्रभाव पडता है। इसलिए आप जिस डे्रस मेें परफे क्ट हों,उसे अपनी आउटफिट में शामिल करें।
ऑफिस में फैशन और स्टाइल का जलवा रहे बरकरार Previous
Office of fashion and style

Mixed Bag

Ifairer