अरे मैं तो भूल ही गयी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2013
ऑनलाइन गेम खेलें। इनसे ना सिर्फ एकाग्रता बढती है, बल्कि मस्तिष्क भी विकासित रहता है और मस्तिष्क के न्यूरॉन्स का आपसी सम्पर्क बढता हैं, आज इंटरनेट पर तमाम ऎसी वेबसाइटें मौजूद हैं, जो खासतौर से बे्रन वर्कआउट के लिए तैयार की गयी हैं। ये न्यूरोप्लास्टिसिटी की नयी थ्योरी पर काम करती हैं, जिसके तहत मस्तिष्क के न्यूरॉन्स का आपसी सम्पर्क बेहतर बनता है।