4 of 5 parts

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Mar, 2013


हेयर स्पा में ऑयलिंग सबसे महत्वपूर्ण चरण है। इसके लिए नारियल तेल, तिल, बादाम, जैतूल, तेलों को गर्म करके कॉटन के फाहे की हैल्प से बालों जडों में लगाएं। बालों में तेल लगाने के बाद सिर का अच्छे से मसाज करना। सबसे पहले अंगुलियों के पोर से तेल को पूरे बालों में मलिए। स्कैल्प को हल्के हाथों से दबाते हुए मसाज कीजिए। सिर के सेंटर से मसाज करते हुए कानों और आइब्रो की तरफ भी मसाज करें। थोडा सा तेल सिर के पिछले हिस्से पर डालकर बैक की भी मसाज करें, इसमें गर्दन के पिछले भाग को शामिल करें।
   Previous  Next
hairspa

Mixed Bag

Ifairer