1 of 5 parts

डेटिंग एक-दूजे को पहचानने का अच्छा मौका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Feb, 2014

डेट कर पहचाने एक-दूसरे को
डेटिंग एक-दूजे को पहचानने का अच्छा मौका
कोई भी रिश्ता हो आप चाहते हैं ये हमारे हिसाब का ही होना चाहिए और ये कहीं तक सही भी है हम हमेशा सोचते हैं कि हमारा प्यार बिल्कुल हमारे जैसा ही हो, और जब बात आ जाती है आपके लाइफ पार्टनर की तो आपको बहुत सोचना भी पडता है और वो भी गंभीरता से। आप सोचते हैं कि आप जिस इंसान को प्यार करें उसे चुने, वो ऎसा होना चाहिये जो आपके हिसाब से बिल्कुल सही हो, आपकी पसंद के अनुसार, आपके स्टेटस के हिसाब से आदि, लेकिन कई बार आप किसी ऎसे इंसान को पंसद कर लेते हैं जो पहले तो आपके अनुसार चलता है मगर कुछ समय बाद वो अपनी ही लाइफ की तरह आपका ढालना चाहता है। कई लोग पहले रिश्ते को लेकर कुछ सोचते नहीं और बाद में पश्चताते है, ऎसा न करें। समय रहते जान लें कि आप जिन्हे दिल से चाहते है क्या वो वाकई में आपकी लाइफपार्टनर बनने के लायक हैं भी या नहीं। तो आप पहले डेट करे और उनको पहचाने की उनकों आपकी कौनसी बात पंसद है और कौनसी नहीं तो आइये हम आपको बताते हैं।
डेट कर पहचाने एक-दूसरे को Next
date girlfriend and boyfriend

Mixed Bag

Ifairer