...ओपन किचन है जमाना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Feb, 2018
किचन का रंग
बेडरूम और लिविंग रूम की तरह किचन में भी रंगों की बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अगर किचन में रंगों की बात करें तो किचन की
दीवारों में हमेशा हल्के रंगो का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि किचन मे तेज
रोशनी का होना बहुत जरूरी होता है और गहरे रंग अक्सर रोशनी को दबा देते
हैं, इसलिए किचन में हमेशा लाइट यलों, व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन
रंगों का इस्तेमाल करें। यदि आपके किचन में बैलेंस भी बना रहता है और वो
देखने में ट्रेंडी भी लगता है। इसके अलावा किचन स्लेप के लिए हमेशा डार्क
रंग के पत्थर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे