1 of 1 parts

OSSSC में जूनियर क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jan, 2019

OSSSC में जूनियर क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (ओएसएसएससी) ने जूनियर क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पडे 1746 पदों पर कॉन्ट्रैक्टचुअल आधार पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : जूनियर क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट।
पदों की संख्या : 1746 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निचे दिए लिंक पर देखें।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 32 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.osssc.gov.in/Public/Advertisements.aspx

#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


osssc recruitment 2018,junior clerk and junior assistant post,osssc junior clerk and junior assistant jobs,odisha sub ordinate staff selection commission vacancy,govt jobs,latest govt jobs,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer