1 of 1 parts

पद्मश्री मिलना अब तक के सफर का सम्मान : मनोज वाजपेयी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jan, 2019

पद्मश्री मिलना अब तक के सफर का सम्मान : मनोज वाजपेयी
नई दिल्ली। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनके काम पर सरकार द्वारा मुहर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पद्मश्री मिलना मेरे अब तक सफर व भरोसे को सम्मानित किए जाने जैसा है।
मनोज ने पद्म श्री के लिए नामित होने के एक दिन बाद शनिवार को आईएएनएस को बताया, ‘‘यह किसी भी पेशेवर के लिए बहुत बड़ा सम्मान है क्योंकि यह सम्मान मात्र किसी एक खास फिल्म या प्रदर्शन के लिए नहीं है। यह मेरे अब तक के सफर को सम्मानित किया जाना है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा सरकार की ओर से यह सम्मान एक तरह से सिनेमा के लिए किए गए योगदान पर भी मुहर लगाना है। इसलिए हां, मैं इसे लेकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। मेरा परिवार, दोस्त और प्रशंसक मुझे संदेश भेज रहे हैं। मुझे खुशी हो रही है कि मेरे काम को सरकार द्वारा मान्यता दी गई है।’’

मनोज वाजपेयी अगली फिल्म ‘सोनचिरैया’ में नजर आएंगे जो एक मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म 1970 के डकैतों द्वारा नियंत्रित एक छोटे कस्बे पर आधारित है।
(आईएएनएस)

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Padma Shri, Manoj Bajpayee

Mixed Bag

Ifairer