बेजान रिश्ते में फिर से प्यार के रंग भरना...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Sep, 2014
जब भी मौका मिल कार में बैठे हुए, टीवी देखते टाइम या साथ घूमते हुए, एक-दूसरे का हाथ थामना ना भूलें। पार्टनर का ये स्पर्श आपकोउन दिनों की याद ताजा करा देगा जब एक-दूसरे का हाथ थामते ही आपके दिल की धडकने तेज हो जाती थीं।