पलाजो पेंटस से जमाए टशन कम हों एक्सेसरीज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Aug, 2013
ये पैंट्स खुद ही सबका ध्यान आकर्षित करती हैं, इसलिए आप ऎसी किसी एक्सेसरी का इस्तेमाल न करें, जो आपके आउटफिट से लोगों की नजर हटाए। सिम्पल एक्सेसरी इस मामले में जादू चला सकती है। बैग का भी खास ध्यान रखें। आप इसके साथ क्लच या बॉलिंग बैग कैरी कर सकती हैं।