1 of 3 parts

धन को महत्व देते है ऐसे लोग, जानिए कौन है वो!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Aug, 2018

धन को महत्व देते है ऐसे लोग, जानिए कौन है वो!
धन को महत्व देते है ऐसे लोग, जानिए कौन है वो!
ज्योतिष विद्या वेदों जितना ही प्राचीन है। प्राचीन काल में ग्रह, नक्षत्र और अन्य खगोलीय पिण्डों का अध्ययन करने के विषय को ही ज्योतिष कहा गया था। इसके गणित भाग के बारे में तो बहुत स्पष्टता से कहा जा सकता है कि इसके बारे में वेदों में स्पष्ट गणनाएं दी हुई हैं। फलित भाग के बारे में बहुत बाद में जानकारी मिलती है।
ज्योतिष एक ऐसी विघा हैं जिसका ज्ञान होने पर व्यक्ति अच्छें बुरे सभी के बारे में पता लगा सकता है। इसके ज्ञान से भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष, के भी अलग अलग प्रकार हैं, कोई हाथ देखता हैं तो कोई जन्मपत्री देख कर बताता है। किसी को मस्तिष्य की रेखा का ज्ञान होता है।

आज हम आपको हाथ की रेखाओं से ऐसे व्यक्ति का पता लगाने की बात कर रहें हैं जो जीवन में धन को महत्व देते हैं। वैसे व्यक्ति की उंगली उसके बारे में बहुत कुछ कहती हैं। आइए जानते है कि व्यक्ति की अंगुलियों से कि उनका भाग्य क्या कहता हैं।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


धन को महत्व देते है ऐसे लोग, जानिए कौन है वो! Next
palm astrology, your personality, Vastu Tips, Astro News In Hindi

Mixed Bag

Ifairer