1 of 1 parts

मजेदार स्वाद में पनीर भरता-Paneer Bharta recipe

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2017

मजेदार स्वाद में पनीर भरता-Paneer Bharta recipe
पनीर से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपनों का दिल जीत सकती हैं। आप भी बनना चाहती हैं तारीफ की हकदार तो आजमाइए इस रेसिपीज को। सामग्री-
आधा किलो पनीर चौकोर टुकडों में कटाहुआ
थोडा-सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ।
मसाला पाउडर के लिए 2-2 टीस्पून तंदूरी मसाला और लाल मिर्च पाउडर
1 नींबू का रस
चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार।
अन्य सामग्री-
4 टमाटर की प्यूरी
आधा कप फ्रेश क्रीम
2 टीस्पून बटर
1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
1 टेबलस्पून हरा धनिया कटा हुआ।
बनाने की विधि-मसाला पाउडर बनाने की सारी सामग्री को मिला लें। इस पाउडर में पनीर के टुकडों को मेरिनेट करके सींक पर लगाकर अवन में 6-7मिनट तक ग्रिल करें। ठंडा होने पर पनीर को हल्का-सा ग्राइंड कर लें। पैन में बटर पिघलाकर टोमैटो प्यूरी डालें। 2 मिनट बाद बची हुई सारी सामग्री डालकर भून लें। 5 मिनट बाद क्रश किया हुआ पनीर डालकर पकाएं। पैन के तेल छोडने पर आंच से उतार लें। हरे धनिया से सजाकर सर्व करें।
Paneer Bharta recipe, how to make paneer bharta recipe, paneer recipe, paneer tikka recipe, tasty paneer bharta recipe,hindi tips, hindi news

Mixed Bag

Ifairer