Parenting Tips: पेरेंट्स की इन आदतों की वजह से बच्चे बनते हैं आलसी, नहीं करते काम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2025
माता-पिता अपने बच्चों के सामने अनजाने में कुछ ऐसी छोटी-मोटी गलतियां कर जाते हैं जो बच्चों के भविष्य को बिगाड़ सकती है। पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं बच्चों को शिक्षा देने से पहले उन्हें खुद कुछ बातों को फॉलो करना होता है। अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाने के लिए पेरेंट्स को भी सही रास्ते पर चलना पड़ता है। अगर माता-पिता अलसी या नासमझी करने लगते हैं तो बच्चा भी किसी काम में इंटरेस्ट नहीं लेता है। इस तरह से बच्चों के भविष्य को खतरा रहता है। माता-पिता को बच्चों के सामने किन गलतियों को नहीं करना चाहिए इसके बारे में पता होना जरूरी है तभी जाकर आप बच्चे की परवरिश सही तरीके से कर पाते हैं।
खुद करें काम पेरेंट्स को अपने बच्चों को पजेसिव नहीं बनना चाहिए बल्कि उन्हें अपना काम खुद करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो बच्चा आत्मनिर्भर बनता है और आने वाले समय में अपनी जिम्मेदारी खुद लेता है। कई बार ऐसा होता है कि पेरेंट्स बच्चों का काम खुद कर देते हैं ऐसे में बच्चे आलसी हो जाते हैं और हर काम की उम्मीद अपने माता-पिता से करते हैं। इस तरह के पेरेंट्स को यह समझना चाहिए कि बच्चों के लिए क्या सही है और क्या गलत है। जब बच्चे समस्याओं का सामना करते हैं तो उनका दिमाग बहुत तेज चलने लगता है इस तरह से वह परिस्थितियों से बाहर निकलना सीख जाते हैं।
परिस्थितियों का सामना जब अच्छे धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं तो माता-पिता को उनके मोह त्याग देना चाहिए। कठिन से कठिन परिस्थितियों से खुद सामना करने के लिए बच्चों को मदद नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें स्वयं परेशानी का सॉल्यूशन निकालने के लिए कहना चाहिए। जब बच्चों पर परेशानियां आती है तो वह इससे निकालना सीख जाते हैं आप पर निर्भर नहीं होते हैं। माता-पिता को अपने बच्चों को पूरी तरह से खुद पर निर्भर नहीं कराना चाहिए। माता-पिता को कभी भी बच्चों की समस्याओं का मार्गदर्शन करना चाहिए उनके साथ नहीं देना चाहिए।
पेरेंट्स की बुरी आदतें कुछ पेरेंट्स होते हैं जो ज्यादातर टीवी या फोन पर समय बिताते हैं माता-पिता को इस तरह से देख बच्चे भी फोन या टीवी की जिद करने लगते हैं। इस तरह से बच्चे का पूरा भविष्य खराब हो जाता है। कभी भी बच्चों को इन चीजों की लत नहीं लगानी चाहिए। पेरेंट्स को कभी भी उनके सामने मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आजकल के जमाने में ज्यादातर बच्चे मोबाइल फोन की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं माता-पिता को बच्चों के लिए आदत छुड़ा देनी चाहिए। अपनी इस आदत की वजह से बच्चे पढ़ाई-लिखाई में भी ध्यान नहीं देते हैं और इस तरह से उनका भविष्य खतरे में आ जाता है। बच्चों को कम से कम समय के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने दें।
#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें