Parenting Tips: इस तरह रखें बच्चों की सेंसेटिव त्वचा का ध्यान, फॉलो करें मानसून स्किन केयर टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Aug, 2024
बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनकी त्वचा बेहद नाजुक होती है वहीं मानसून का मौसम चल रहा है अगर आप ऐसे में उन्हें किसी तरह का क्रीम लगाती है तो ऐसा बिल्कुल ना करें। बच्चों की नाजुक त्वचा पर किसी भी तरह का क्रीम रिएक्शन कर सकता है। मानसून के मौसम में सूरज की तेज किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचती है इसलिए आप बच्चों को बाहर कम ही ले जाएं। अगर बच्चों को बाहर ले जाना पड़ रहा है तो ढीले और हल्के कपड़े पहनाएं इसके अलावा सनस्क्रीन भी लगाएं।
डिहाईड्रेशनबच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए आपको उनकी सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए उन्हें समय-समय पर पानी पिलाते रहना चाहिए। इस तरह से बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होते हैं और उनकी बॉडी हाइड्रेट रहती है इसके अलावा आप उन्हें नींबू पानी ताजे फलों का जूस भी पिलाई।
कंफर्टेबल कपड़ेमानसून के मौसम में बच्चों को हल्के और आरामदायक कपड़े पहना है बेहतर रहेगा अगर आप कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनते हैं।
त्वचा पर ध्यान देंमानसून के मौसम में घमौरी बेहद जल्दी होती हैं बच्चों की त्वचा इतनी नाजुक होती है कि यह समस्या उन्हें भी हो सकती है। घमोरियां माता पिता आम बात लेते हैं लेकिन अगर यह शिशु के शरीर पर हो गया है तो आप सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें।
नहाने का तरीकाबच्चों को नहलाते समय गुनगुने पानी से नहलाये। इसके अलावा माइल्ड बेबी साबुन का इस्तेमाल करें यह बच्चों की त्वचा को मुलायम और मॉइश्चराइज करता है।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...