1 of 1 parts

Parenting Tips: गणित की परीक्षा हमेशा पास करेगा बच्चा, पेरेंट्स सिखाएं ये ट्रिक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2024

Parenting Tips: गणित की परीक्षा हमेशा पास करेगा बच्चा, पेरेंट्स सिखाएं ये ट्रिक
आजकल बच्चे गणित की परीक्षा देने से घबराते हैं ज्यादातर बच्चों की यही शिकायत होती है कि वह मैथ्स में कमजोर होते है। अगर आपका बच्चा भी गणित के सब्जेक्ट में कमजोर है तो आपको कुछ मैथ्स के ट्रिक अपने बच्चों को समझा देना चाहिए इस तरह से बच्चा स्ट्रांग बन जाएंगे। आज के समय में ज्यादातर बच्चों की यही समस्या है कि उन्हें गणित समझ नहीं आती है इसलिए पेरेंट्स हर एक मुमकिन उपाय करें जिससे बच्चे समझदार बने।
क्या होती है दिक्कत

सबसे पहला सवाल मन में यह आता है कि बच्चों को आखिर मैथ्स से डर क्यों लगता है वह सवाल को क्यों नहीं सॉल्व कर पाते। बच्चे बहुत मासूम होते हैं अगर उन्हें अचानक कोई चीज दे दी जाती है तो वह घबरा जाते हैं उनके अंदर आत्मविश्वास कम होता है। ऐसे में जरूरी है कि पैरंट्स और टीचर्स बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाएं और सही गाइडेंस दे।

खेल खेल में सिखाएं मैथ्स

बच्चों को मैथ सीखना बहुत आसान होता है जब आप उन्हें खेल-खेल में कोई चीज सिखाते हैं। ऐसे में आपको ब्लॉक, अलग-अलग तरह के पैटर्न इसके अलावा शेप्स जैसी चीज खेलने के लिए देना चाहिए। इस तरह से बच्चे जब मिस्ट्री सॉल्व करते हैं तो उनका मन स्ट्रांग होता है इस तरह से वह मैथ्स के सवाल सॉल्व करने में मास्टर हो जाते हैं।

शॉपिंग के दौरान सिखाएं मैथ्स
जब भी आप बच्चों के साथ शॉपिंग करने जाते हैं तो उनको मैथ्स के समीकरण आसानी से सीखा सकते हैं। मार्केट में हिसाब किताब करने के दौरान आप बच्चों को पैसे जोड़ने के लिए कहे। बच्चों से यह पूछे कि आपको दुकानदार को कितने पैसे देने हैं इस तरह से वह अच्छी तरह से मैथ्स के सवाल सीख जाएंगे।


#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Teach maths while shopping, Teach maths while playing games, maths exam, Parenting Tips, Your child will always pass the maths exam, maths exam pass

Mixed Bag

Ifairer