1 of 5 parts

पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2014

पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श
पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श
जब आप अपने पार्टनर को मीठे स्पर्श के साथ प्यार का इजहार करते हैं तो उनके मन में प्यार के तराने गूंजने लगते हैं और आप दोनों का मन प्यार की फुहार से खिल उठता है। उन्हें देखते ही आपके मन की चाहत गुनगुनाने लगती है, फिजा भी भीनी-भीनी महकने लगती है और पलभर में आपका दिल खुशी से झूम उठता है। ऎसे में आपके कानों में आपके साथी की मीठी आवाज के शब्द आई लव यू आपके रोम-रोम में रोमांच पैदा कर देते हैं। त्वचा पर स्पर्श का रिएक्शन तुंरूत होता है। इसलिए जब आप अपने पार्टनर छूते हैं तो वह छुईमुई सी शरमा जाती है। यह बात शोध में भी स्पष्ट हो चुकी है कि स्पर्श से साथी की भावना और संवेदना दोनों मालूम होती है। आपके स्पर्श से आपके साथी के तन में ऑक्सीटोसिन नाम का हारमोन मस्तिष्क में एंडोर्फिन रसायन पैदा करता है और उत्तेजना गहराने लगती है। पसीने की मीठी और मादक खुशबू भी दोनों में प्यार की उमंग पैदा करती है और कुछ ही देर में दोनों साथी एक-दूसरे के आगोश में होते है। एक शोध के अनुसार पुरूषों के तन के रोएं महिला में चाहत की ललक को पढाने में अपनी अह्म भूमिका निभाते है। इसके लिए सिर्फ ऎसे अंगों को भी छू कर देखें जिन पर उनका ध्यान नहीं आता, जैसे बांहे, घुटने और गरदन का पिछला भाग। स्पर्श का सुख बंद आंखों के साथ खामोशी से महसूस करे, तो आपकी फोरप्ले की कल्पना ज्यादा प्रखर होगी और नसें ज्यादा उत्तेजि होगी। आप अपने साथी को अपने दिल के ज्यादा करीब पाएंगी, इसके लिए उन पलों को ज्यादा करीब पाएंगी ओर खुशी से झूम उठेंगी। जरा रूकिए! प्रेम के स्पर्श में मदहोश होने के लिए लाइट आफ करना ना भूले।
पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श  Next
how to express love to him, ways to express love

Mixed Bag

Ifairer