4 of 5 parts

पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2014

पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श  पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श
पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श
स्पर्श और सेक्स पुरूषों की तुलना में स्पर्श महिलाओं को 10 गुण ज्यादा उत्तेजित करता है। संसर्ग में हल्के से दर्द का अहसास भी उत्तेजना को बढाने का काम करता है। ज्यादा उत्तेजित होने पर शरीर में एंडोर्फिन रसायन का स्त्राव होता है, जो नेचुरल तरीके से दर्द दूर करता है। त्वचा जितनी साफ, मुलायम और चमकीली होगी, आपके पार्टनर को आपसे स्पर्श की प्रतिक्रिया भी अच्छी मिलेगी। उन्हें आपके मध्यम, गहरे दबाव या आक्रामक दबाववाले स्पर्श की चाहत होती है, जबकि आप उनके स्पर्श में फूल सा अहसास चाहते हंै। उनके पास जाने से पहले अपनी उंगलियों पर फूलों की मीठी महकवाने क्रीम, लोशन या जैल लगाए। देखते ही देखते स्पर्श की हल्की फुहार प्यार की तेज बारिश में तब्दील हो जाएगी। प्यार में आप जितने तृप्त होंगे, अगली सुबह आपके चेहरे से उतनी ही रौनक झलकेेगी।
पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श  Previousपार्टनर का प्यार भरा स्पर्श  Next
how to express love to him, ways to express love

Mixed Bag

Ifairer