1 of 5 parts

पैशन में है बेस्ट कैरियर ऑप्शन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2014

पैशन में है बेस्ट कैरियर ऑप्शन
पैशन में है बेस्ट कैरियर ऑप्शन
अधिकतर माना जाता है कि जिसका एजुकेशनल बैक ग्राउंड जितना शानदार होगा, वह उतना ही बेहतर जॉब पा सकेगा। यहां एजुकेशन बैक ग्राउंड से मतलब मार्कस से है। इसलिए एग्जाम में कम मार्कस लाने वालों से कमतर ही अपेक्षा की जाती है, लेकिन यह मिथक अब टूट रहा है। ऎसे कई उदाहरण हैं, जिसे पढने या समझने के बाद आपको पता चलेगा कि लो मार्कस वालों ने हाई पोस्ट तक के सफर तय किए हैं। देश नहीं दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के टॉपर श्रीकृष्ण वत्स की है। उन्हें ग्रैजुएशन में थर्ड डिविजन मिला। लेकिन उन्होंने यूपीएससी का टॉपर बनकर दिखा दिया कि मेहनत से कुछ भी पाया जा सकता है। तो जरूरी नहीं कि आप बेहतर मार्कस लाएं, तो ही आप लाइफ में आगे बढ पाएंगे। लो मार्कस लाने वालों ने भी कैरियर की उन बुलंदियों को छुआ है, जिसे हासिल करना बडों-बडों के लिए सपना था।
पैशन में है बेस्ट कैरियर ऑप्शन Next
best career option article, career news, best career job article, best future student career options article,

Mixed Bag

Ifairer