1 of 1 parts

पायल घोष ने गाउन पहन ढाया कहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Feb, 2020

पायल घोष ने गाउन पहन ढाया कहर
मुंबई । अभिनेत्री पायल घोष एक कार्यक्रम में शिरकत करने गाउन पहनकर आईं और कहर ढाती नजर आईं। वह काफी प्यारी और सुंदर दिख रही थीं। हाल ही में हैदराबाद में आयोजित टाइम्स फूड अवार्ड समारोह में पायल लाल रंग के गाउन में दिलकश नजर आ रही थीं। चमकीले परिधान के साथ हल्के मेकअप और झुमके में उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
बीते महीने की शुरुआत में अभिनेत्री छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड के को-समुई गई हुई थीं और उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों ने उनकी यात्रा का प्रमाण दिया।

विभिन्न तरह के व्यंजनों को चखने के साथ ही समुद्री तट पर ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाने तक पायल का इंस्टाग्राम थाईलैंड की तस्वीरों से भरा पड़ा है। (आईएएनएस)

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Payal Ghosh, classy gown, पायल घोष

Mixed Bag

Ifairer