1 of 1 parts

जिन लोगों के पैर के तलवे ऐसे होते हैं तो उन्हें करना पड़ता है धन की कमी का सामना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2020

जिन लोगों के पैर के तलवे ऐसे होते हैं तो उन्हें करना पड़ता है धन की कमी का सामना
यह बात हम सभी जानते है कि इंसान अपनी हस्तरेखा के माध्यम से भूतकाल, वर्तमान और भविष्य तीनों के बारे में पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, इंसान के विभिन्न अंगों के जरिए इंसान के भविष्यवाणी की जा सकती है।
समुद्रशास्त्र में इंसान के न सिर्फ हथेली पर बनने वाली रेखाओं और निशानों से जातक के स्वभाव और भविष्य की बाते मालूम होती है बल्कि पैर के तलवे को देखकर भी भविष्यवाणी की जाती है।

समुद्रशास्त्र में पैर के तलवों को लेकर कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें देखकर आसानी से भविष्य की कई बातें को जान सकते हैं, समुद्रशास्त्र की कुछ बातें आइए जानते हैं।

समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर के तलवे काले होते हैं उन्हें जीवन में अक्सर धन की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग बीमारी और संतान संबंधी परेशानी से जुझते रहते हैं।

एक ऐसी रेखा जो एड़ी से निकलकर अंगूठे के बीच तक पहुंच रही है तो यह धन के मामले में बड़ा ही शुभ है।
अगर आपका तलवा सपाट है यानि तलवे में गड्ढा नहीं है तो इसका मतलब है कि आप खुले विचारों वाले व्यक्ति और महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे पैरों को भाग्यशाली भी माना जाता है।व्यक्ति लालच में आकर अपराध भी कर बैठते हैं।

अगर पैर की उंगलियों के बीच खाली जगहें दिखाई देती हो तो आपको धन संभालकर खर्च करना चाहिए क्योंकि इन्हें जीवन में कई बार धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सांवले और मटमैले रंग के तलवे वाले आमतौर पर खुशहाल होते हैं। यह धनवान होते हैं और जीवन में खूब सैर-सपाटा करते हैं।

सफेद रंग के तलवे होने का मतलब यह है कि व्यक्ति जीवन भर संघर्ष करने वाला होगा।

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


money,money problem,palmistry,child happiness,longing,oceanography,hand lines,foot soles,astrology in hindi

Mixed Bag

Ifairer