3 of 3 parts

सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2018

सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग
सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग
ओयो होटल्स एंड होम्स वाईस प्रेजीडेन्ट (कन्वर्जन्स) बुरहनुद्दीन पिथावाला ने कहा, ‘‘टेक्नोलॉजी के चलते आज अकेले यात्रियों, विवाहित जोड़ों एवं परिवार के साथ छुट्टियां मनाने वालों के लिए छुट्टी की योजना बनाना बेहद आसान हो गया है। वे अपने फोन से मिनटों में होटल बुकिंग कर सकते हैं। रोचक बात तो यह है कि छुट्टियों के इस सीजन में अकेले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। ये रूझान साल दर साल तेजी से बढ़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी यात्री छुट्टियों का बेहतरीन अनुभव पा सकें।’’
ओयो के विश£ेषण बताते हैं कि उत्तरी भारत में -दिल्ली, जयपुर, शिमला और उदयपुर छुट्टियों के लिए लोगों के सबसे पसंदीदा गंतव्य बने हुए हैं, वहीं दक्षिणी भारत में- हैदराबाद, बैंगलोर, पॉन्डिचेरी, कोच्चि, मैसूर और ऊटी के लिए लोग सबसे ज्यादा बुकिंग्स कर रहे हैं। ओयो की विभिन्न पेशकश जैसे ओयो होम्स, ओयो टाउनहाउस और ओयो टोटल हॉलीडेज इस साल यात्रियों के लिए पसंदीदा साबित हो रहे हैं।
-- आईएएनएस

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग Previous
People, cold spots, winter

Mixed Bag

Ifairer