1 of 5 parts

शादी में दुल्हन के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2017

शादी में दुल्हन के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट
शादी में दुल्हन के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट
शादी का दिन हर इंसान के लिये सबसे खास दिनों में से एक माना जाता है। लडकी को अपनी शादी का लहंगा किसी ओर की पसंद का नहीं बल्कि अपने पसंद का खरीदना चाहिये। शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं। तभी तो अपनी शादी का लहंगा बडी ही देखभाल के साथ चुनना चाहिये। लहंगा शादी के बिल्कुल मुताबिक होना चाहिये और उसमें भूल कर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिये। नॉर्थ की शादियों में अक्सर दुल्हने लाल रंग के जोडे में होती हैं पर साउथ में लाल उतना प्रचलन में नहीं है जितना कि सफेद रंग। वैसे तो आज कल कि फैशनेबुल लडकियां लाल कम और पिंक, मैजेंटा, बैगनी, नीला या फिर नारंगी रंग ज्यादा चूज करती हैं। यदि आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपकी परेशान हालत काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इस शादी के सीजन में हम आपकी मदद के लिये 2017 के बेस्ट डिजाइनर लहंगे लाए हैं जिसको देख कर आप अपने लहंगे कि डिजाइन और कलर बडी ही आसानी से चुन सकती हैं।
अपनी शादी के दिन पहने ये डिजाइनर लहंगा यह लहंगा मुगल स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो कि इन दिनों इन है।


#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


शादी में दुल्हन के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट Next
Perfect and stylish dress for bride, bride outfit, bridal makeup, latest bridal collection, fashion, bollywood bride,

Mixed Bag

Ifairer