1 of 5 parts

परफैक्ट फिगर बनायेगा आपको हॉट एण्ड गॉर्जियस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Dec, 2013

परफैक्ट फिगर बनायेगा आपको हॉट एण्ड गॉर्जियस
परफैक्ट फिगर बनायेगा आपको हॉट एण्ड गॉर्जियस
अगर हम रास्ते से जा रहे है, और कोई ऎसी लडकी जिसका चेहरा तो बहुत खूबसूरत है, लेकिन फिगर बेडौल है हमारे सामने से निकलती है तो हम देखकर भी अनदेखा कर आगे बढ जाते हैं। लेकिन उसी लडकी के स्थान पर कोई ऎसी लडकी सामने से निकल जाए, जिसका चेहरा-मोहरा तो सामान्य हो, लेकिन फिगर बडी सुडौल व आकर्षक हो तो अपने आप ही हमारी आंखें उस लडकी पर जाकर ठहर ही जाती हैं। वो आगे निकल चुकी होती है तब भी हम उसकी फिगर को मुडमुड कर देखते हैं। एक अटे्रक्टिव पर्सनैलिटी के लिए सिर्फ चेहरे की खूबसूरती ही काफी नहीं बल्कि इसके लिए आकर्षक व सुडौल फिगर भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है, यही वजह है कि आज किशोर व युवा लडकियों की पहली चाहत अटे्रक्टिव फीगर ही है। फिगर को सुडौल या बेडौल बनाना ये हमारे अपने हाथ में है। हमारी बेडौल फिगर का कारण हमारा गलत खानपान जिसकी मुख्य वजह खानपान संबंधी बातों की जानकारी का अभाव या जानकारी होने पर भी उन्हें अनदेखा करना, योग व व्यायाम से दूर भागना, काम का प्रेशर, तनाव आदि के कारण ठीक से ना सो पाना आदि कुछ वजहों से शरीर बेडौल जनर आने लगता है। तो आइए जानते हैं कि किस तरह हम अपनी फिगर को सुडौल बनाकर अपनी ब्यूटी व पर्सनैलिटी में चार चांद लगाकर सभी के आकर्षण का केन्द्र बन सकती हैं।
परफैक्ट फिगर बनायेगा आपको हॉट एण्ड गॉर्जियस	 Next
Perfect figure

Mixed Bag

Ifairer