1 of 7 parts

जानें क अक्षर वाले व्यक्ति के स्वभाव के बारे में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Dec, 2016

जानें क अक्षर वाले व्यक्ति के स्वभाव के बारे में
जानें क अक्षर वाले व्यक्ति के स्वभाव के बारे में
नौकरी हो शादी, या फिर पहली बार किसी से मिलने पर वो जब आपसे पूछा जाता है कि आप कौन हो तो आप उसे अपना नाम ही बताते हो। इससे ये पता चला है कि नाम आपकी पहचान है।ज्योतिष की ही एक अन्रू शाखा है अंक ज्योतिष अंक ज्योतिष के मुताबिक नाम के अक्षर का भी कारक अंक होता है। ऐ से जेड तक के सभी अल्फबेट्स के लिए अलग-अलग अंक बताए गए है। हर एक अंक का अलग महत्व है, अगल ग्रह स्वामी है। हमारे नाम का पहला अक्षर जिस अंक से संबंधित होता है, हमारा स्वभाव और भविष्य उसी के अनुसार रहता है। तो आज जानते हैं के व्यक्ति के स्वभाव के बारे में... जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर के होता है वे लोग जीवन में बहुत संघर्ष करते हैं, जिनके नाम  का पहला इंग्लिश अक्षर के होता है। इन लोगों को लाइफ में अलग-अलग चरणों में कठिन परिश्रम करना पडता है, लेकिन अंतत: सफलता प्राप्त करते हैं। ईमानदारी और कडी मेहनत के बाद प्राप्त की हुई सफलता लंबे वक्त तक इनका साथ देती है। कभी-कभी ये लोग खुद अपने भाग्य पर भरोसा नहीं कर पाते हैं कि इतने कठिन समय के बाद एकाएक सफलता कैसे मिल गई।


जानें क अक्षर वाले व्यक्ति के स्वभाव के बारे में Next
K letter about nature of person, K letter, personality traits of people with letter K, k alphabets, numerology, zodiac, name personality, What your name says about you, Characteristics of First lett

Mixed Bag

Ifairer