1 of 1 parts

ग्रीन पिज्जा विद ऑलिव्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Mar, 2014

ग्रीन पिज्जा विद ऑलिव्स
रोज बच्चे को क्या खिलाएं, जो न्यूट्रीशियस भी और बच्चे को स्वादिष्ट भी लगे।
सामग्री-
2 पिज्जा बेस
टॉपिंग के लिए
1-1 कप हरी धनिया और हरी प्याज
आधा कप शिमला मिर्च
1 टेबलस्पून ग्रीन ऑलिव सभी बारीक कटे हुए
1 टेबलस्पून पिज्जा सॉस,
1 कप चीज कद्दूकस किया हुआ।

बनाने की विधि- बाउल में हरी धनिया, हरी प्याज, शिमला मिर्च और ग्रीन ऑलिव्स मिला लें। पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस लगाकर हरी प्याज-शिमला मिर्च का मिश्रण फैलाएं। कद्दूकस किया हुआ चीज बुरकर अवन में 120 डिग्री से। पर 15 मिनट तक बेक करें।
Healthy Pizza With Green Olives

Mixed Bag

Ifairer