1 of 1 parts

सादा डोसा-बेसन की करी के साथ-Plain Dosa with Besan curry

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2014

सादा डोसा-बेसन की करी के साथ-Plain Dosa with Besan curry
रिश्ते को ओर भी प्यार भरा बनाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ अलग तरह के लजीज सादा डोसा बेसन की करी सामग्री
1 ग्लास चावल
1/4 ग्लास उडद दाल
एक छोटी कटोरी पोहा
1/4 टीस्पून मेथीदाना
आवश्यकतानुसार घी या तेल
नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि-
चावल व उडद दाल को एक साथ भिगोकर 6-7 घंटे तक रखें। पोहा को आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें। मिक्सर में भिगोकर हुए दाल चावल, पोहा और मेथीदाने को बारीक पीस लें। हल्का-सा नमक मिलाकर 7-8 घंटे खमीर उठने के लिए रख दें। नॉनस्टिक तवे को गरम करके 1 टेबलस्पून डोसे का घोल फैलाएं। जितना हो सके डोसे को पतला रखें। किनारों पर घी या तेल डालकर क्रिस्पी होने तक सेंक लें। बेसन करी के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

बेसने करी-

सामग्री-
1 कप बेसन
1-1 कप बारीक कटे हुए आलू व प्याज
1 बारीक कटी हरी मिर्च
थोडी सी हरी धनिया
आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
हल्दी पाउडर और अदरक-लहसुन का पेस्ट
�4 टेबलस्पून तेल
टीस्पून राई
थोडे से करीपत्ते
नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि
- पैन में तेल गर्म करके राई व करीपत्ता का छौंक लगाएं। आलू व प्याज मिलाकर 2 मिनट तक भून लें। अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक मिलाकर 5-6 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। एकबाउल में बेसन और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढा घोल बनाएं। बेसन का घोल मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं। धनिया पाउडर और हरी धनिया मिलाकर गर्म-गर्म सर्व करें।
South Indian dish recipe articles, dosa news, delicious plain dosa articles, plain dosa with Besan curry articles, plain dosa with Besan curry recipe articles

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer