बच्चों के लिए प्लास्टिक का टिफिन है खतरनाक, हो सकती है कई तरह की बीमारियां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2024
अगर आप भी अपने बच्चों को लंच देने के लिए प्लास्टिक के टिफिन का इस्तेमाल कर रही है तो यह आपके बच्चे की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको प्लास्टिक के टिफिन के अलावा किसी और चीज का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चों को लंच बॉक्स में खाना देते समय आपको यह ध्यान रखना है कि उनकी सेहत के लिए किस तरह की चीज सही है और नहीं। अगर आप लंच देने के लिए प्लास्टिक के डब्बे का इस्तेमाल कर रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यह बच्चों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं।
बैक्टीरिया प्लास्टिक के लंच बॉक्स में बैक्टीरिया आसानी से बन सकते हैं इस तरह से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। आपको लंबे समय तक एक ही प्लास्टिक के टिफिन में बच्चों को बार-बार लंच नहीं देना है यह नुकसानदायक हो सकता है। बच्चों का स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा।
स्टील का इस्तेमालआपके बच्चों को लंच देते समय स्टील के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप अपने बच्चों को स्टील के बर्तन में लंच देते हैं तो यह किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता है। बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए माता-पिता को यह काम जरुर करना चाहिए।
बोतलआपको अपने बच्चों को स्टील के बोतल में पानी देनी चाहिए। पानी देने के लिए आपको प्लास्टिक का बोतल नहीं देना चाहिए। प्लास्टिक की टिफिन की तरह ही प्लास्टिक के बोतल में भी खतरा होता है। आपको अपने बच्चों की देखभाल के लिए साफ सफाई का खास ध्यान रखना है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में