1 of 1 parts

काजू जलेबी दीवाली पर मुंह मीठा कीजिए

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Nov, 2013

काजू जलेबी दीवाली पर मुंह मीठा कीजिए
दीवाली के त्यौहार पर मुंह मीठा कीजिए कुछ ट्रेडीशनल मिठाइयों से ताकि मिठास दिल तक समा जाए।
सामग्री
काजू 500 ग्राम
कंडेंस्ड मिल्क 1/2 कप
केसर 10-12 धागे
चांदी वर्क आवश्यकतानुसार
पिस्ता कटे हुए 5
दूध 1 बडा चम्मच।

बनाने की विधि- केसर को दूध में भिगोकर रख दें। काजू को हल्का-सा भून लें और ठंडा होने पर उसे पीस लें। काजू पाउडर में कंडेंस्ड मिल्क आटा जैसा गूंध लें व साथ ही केसर वाला दूध भी मिला दें। अब इस आटे की पतली और लंबी लोई बना लें और उसे जलेबी की तरह गोल-गोल रोल करे लें, जितना बडा रखना हो उतनी ही लंबी लोई बनाएं। जब जलेबी की तरह रोल बन जाए तब ऊपर से कटे हुए पिस्ते व चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें।
Jalebi cashew

Mixed Bag

Ifairer