पोहा तो खाया होगा लेकिन पोहा डोसा ....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Mar, 2017
सुबह का नाश्ता अगर मजेदार हो तो दिन बहुत ही शानदार गुजरता है। इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं पोहा डोसा। जिससे बनाने बेहत ही आसान है। तो ट्राई करने में देरी कैसी।
सामग्री- 1 बाउल भुना हुआ पोहा पाउडर
2 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
आधा बाउल बारीक कटा पालक
छाछ और तेल आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार।
बनाने की विधि- पोहा पाउडर में छाछ, नमक, हरी मिर्च का पेस्ट और पालक मिलाकर घोल बना लें और 4 घंटे तक रखें, नॉनस्टिक पैन में पर डोसे बनाकर नारियल चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें।