एक अनार में है गुण हजार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Aug, 2013
खांसी होने पर अनार के दानों पर सेंधा नमक और काली मिर्च छि़डक कर सेवन करें। इसके छिलकों को चूसने से भी आराम मिलता है। अनार का सेवन लिवर को मजबूत बनाता है। इसमें विटामिन्स की अधिकता होती है। पीलिया रोग में भी यह लाभदायक है।