प्रेग्नेंसी से जुडे मिथक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2014
मिथक- यह बहुतप्रलित मिथक है कि अगर गर्भवती महिला के पेट का उभर ऊपर की ओर है तो गर्भस्थ शिशु लडकी होगी तथा अगर उभार नीचे की ओर है तो शिशु लडका होगा। यह बात वैज्ञानिक तथ्य पर आधारित नहीं है। उभार का नीचे की ओर होना बताता है कि शिशु नीचे पेडू तक पहुंच गया है और प्रसव के बहुत करीब है। महिला की मांसपेशी का आकार, संरचना, भू्रण की मुद्रा, उसका अंग-विन्यास, गर्भावस्था के पूर्व शरीर की बनावट तक पेट के आस-पास के हिस्से में जमा चर्बी जैसे कुछ कारक गर्भवती महिला के पेट के आकार व बनावट के मामले में भूमिका निभाते हैं।