1 of 1 parts

दाल मक्खनी प्रियंका की पसंद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2014

दाल मक्खनी प्रियंका की पसंद
आप की फेवरेट बॉलीवुड की प्रियंका की पसंदीदा दाल मक्खनी है। तो आप ट्राई कीजिए दाल मक्खनी को।
सामग्री
120 ग्राम उडद की साबुत दाल
50 ग्राम चने की दाल
50 ग्राम लाल राजमा
40 ग्राम अदरक-लहसुन पेस्ट
120 ग्राम टोमैटो प्यूरी
डेढ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
100 ग्राम मक्खन
100 ग्राम क्रीम
स्वादानुसार नमक
2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ अदरक
6-8 बीच से चीरा लगी हुई हरी मिर्च।

बनान की विधि राजमा और दालों को बीनकर धो लें। रातभर के लिए पानी में भिगो दें। भीगी हुई दाल में लगभग डेढ लीटर पानी डालें और नमक डालकर आंच पर रख दें। एक उबाल दें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि दाल गल न जाए और दो तिहाई पानी रह जाए। अब एक पैन में आधा मक्खन गर्म करें। अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। लाल मिर्च पाउडर और टोमैटो प्यूरी डालें। मसाला गाढा होने तक धीमी आंच पर पकाएं। कसूरी मेथी डालकर पकी हुई दाल डालें। अच्छी तरह चलाएं और जरूरत के मुताबिक पतला करें। बचा हुआ मक्खन डाले ओर धीमी आंच पर लगभग 45 मिनट तक पकाएं। गरम मसाला पाउडर और Rीम डालें। अच्छी तरह मिलाएं। हरी धनिया, अदरक, हरी मिर्च से सजाकर गर्म-गर्म सर्व करें।
Bollywood Priyanka favorite dal makhni

Mixed Bag

Ifairer