दिल ने ये कहा है दिल से, मोहब्बत हो गई है तुमसे...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Feb, 2017
एक बात अच्छे से जानलें कि प्यार का मतलब कभी छीन लेना या
हांसिल कर लेना नहीं होता है। असली प्यार तो वो होता है, जिसमें आप दूसरे
इंसान को करूणा, ईमानदारी और छमा की भाना से जीत लेते हैं। प्यार बदला लेना
नहीं सिखाता और यकीन मानिए बदला कभी पूरा नहीं होता है। आप को प्रतिशोध
लेंगे, ये आग बुझाने के बजाएं उतनी भडकेगी। इसे शांत करने का एक ही उपाय
है, बुरी यादों को भुलाएं और अच्छी यादों को साथ लेकर जीवन में आगे बढ
चलें।
-> बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके