1 of 5 parts

महिलाओं की सुरक्षा अब उनके हाथ में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2013

महिलाओं की सुरक्षा अब उनके हाथ में
महिलाओं की सुरक्षा अब उनके हाथ में
घर हो या बाहर असुरक्षा का खतरा हर समय हमारे इर्द-गिर्द घूमता रहता है। अच्छे भले हम काम के सिलसिले में जा रहे होते हैं और ना जाने कहां से हम पर दुश्मनों की नजर पड जाती है। ऎसे में हम अपरहण, छीना झपटी, छेडखानी जैसी वारदातों तक के शिकार हो सकते हैं, लेकिन यदि हम पहले से ही होशियार व सावधान रहें तो इस तरह की होने वाली खौफनाक वारदातों से काफी हद तक खुद को बचा सकते हैं, तो आइय जानते हैं कैसे। आजकल महिलाओं के साथ होने वाली बढती छेडछाड व घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के लिए तरह-तरह के सेफ्टी प्रोड्क्ट मार्केट में आ रहे हैं। इन सेफ्टी प्रोडक्ट के जरिए महिलाएं हमलावरों को चित्त कर सकती हैं। सबसे खास बात है कि इन सेफ्टी प्रोडक्ट को रखना बेहद आसान है।
महिलाओं की सुरक्षा अब उनके हाथ में Next
Protection of women

Mixed Bag

Ifairer