By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Apr, 2013
सामने से छोटी मांग निकाल करदोनों तरफ पिनअप कर के सैट कर लें। इसके बाद केशों के 2 सैक्षन करें। पहले सैक्शन की बैक कौबिंग कर के ऊंचा सा पफ बना कर सैट कर लें और पोनीटेल बना लें। अब उस पोनीटेल के 2 भाग करें और दोनों भागों को विपरीत दिशाओं में ले जा कर सैट कर लें। उन पर फूल अथवा बीट्स से सजावट कर लें। बाकी बचे केशों की चोटी बना लें। उसे वेणी या मोतियां से सजा लें।