1 of 1 parts

अदा ने 3 हेयर कलर्स में बिखेरे जलवे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2019

अदा ने 3 हेयर कलर्स में बिखेरे जलवे
मुंबई। वेब सीरीज ‘द हॉलिडे’ से वेब की दुनिया में आगाज करने के लिए तैयार अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपने बालों को - बैंगनी, गुलाबी और नारंगी तीन रंगों में कलर करवाया है।
अदा ‘द हॉलिडे’ की शूटिंग के लिए मॉरीशस में हैं और उन्होंने अपने नए बोल्ड लुक को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘यह रहे... बाल। मॉरीशस में मेरी पहली वेब सीरीज ‘द हॉलिडे’ के लिए बालों का नया रंग ... जब और कोई भी अभिनेत्री मेरे तीन रंगों में रंगे बालों से ‘प्रेरित’ हो, तो आपको मुझे कॉपीराइट शुल्क का भुगतान करना होगा या फिर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।’’

फिल्म ‘1920’ की अभिनेत्री पहले भी बालों के साथ प्रयोग कर चुकी है। वह बालों पर बबलगम पिंक और इलेक्ट्रिक पर्पल हेयर शेड्स भी आजमा चुकी हैं।

फिल्मों की बात करें तो अदा ने हाल ही में ‘बाईपास रोड’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें नील नितिन मुकेश भी हैं।

(आईएएनएस)

#क्या सचमुच लगती है नजर !


purple,pink,orange,adah sharma,hair colours,अदा शर्मा,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer