1 of 5 parts

डिलीवरी के बाद भी फिगर रहे पहले जैसा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2013

डिलिवरी के बाद भी फिगर रखे पहले जैसा
डिलीवरी के बाद भी फिगर रहे पहले जैसा
आमतौर पर डिलिवरी के बाद महिलाओं का वजन एकदम से बढ जाता है और वापस में शेप में आने में उन्हें काफी मेहनत करनी पडती है। लेकिन अगर डिलिवरी के बाद वह बच्चे की देखभाल के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी थोडी सजग हो जाएं तो दोबारा अपना फिगर पहले जैसा पा सकती हैं। सबसे पहले तो फिटनेस वर्कआउट के लिए आप कितनी तैयार हैं, यह इस बात से पता चलेगा कि आप कितनी जल्दी रिकवर हो रही हैं। ऎसे में बिना चिकित्सकीय सलाह के कभी भी कोई एक्सरसाइज या वर्कआउट न शुरू करें। पहले डॉक्टर से इस बारे में जानकारी लें कि आपका शरीर एक्सरसाइज के लिए पूरी तरह तैयार भी है या नहीं।
डिलिवरी के बाद भी फिगर रखे पहले जैसा Next
figure as before after Delivery

Mixed Bag

Ifairer