जिम ना जाने वाले लोग ऐसे घटाएं अपना वजन...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Dec, 2018
वजन को कम करने के लिए लोग एक्सरसाइज और जिम में पसीना बहाने को ही बेहतर
विकल्प मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के पास इतना समय नहीं कि वह जिम जा सकें
या कुछ लोग हैल्थ प्रॉब्लम्स के चलते जिम में लंबा समय तक एक्सरसाइज नहीं
कर पाते। ऐसे लोगों के लिए हम गजब के टिप्स लाए हैं। बस आपको अपनी डाइट सही
करनी हैं, चलिए आज हम बताते हैं कि जिम ना जाने वाले लोग कैसे वजन को तेजी
से कम कर सकते हैं।
भरपूर पानी- सबसे पहले
तो अपनी
दिनचर्या में
पानी को
महत्व दें।
खूब सारा
पानी पीएं। आप सादे
पानी के
साथ गुनगुने पानी में
शहद, नींबू पानी, पुदीना
पानी का
सेवन भी
करें क्योंकि यह विषैले तत्वों को
जल्दी बाहर
निकालने में
मददगार है
जिससे वजन
भी तेजी
से कम
होता है।
कम से
कम 10 से
15 गिलास पानी
जरूर पीएं।
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय