1 of 1 parts

परिधान कंपनी से जुड़ी राधिका आप्टे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Feb, 2020

परिधान कंपनी से जुड़ी राधिका आप्टे
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे फैशन वियर ब्रांड आईएस.यू के हालिया इनक्लूसिव कलेक्शन के लॉन्च के लिए कंपनी के साथ जुड़ीं हैं। कंपनी का यह नया कलेक्शन भारतीयों के शारीरिक गठन को ध्यान में रखते हुए बनाया है जो आरामदेय होने के साथ-साथ पहनने वाले को कॉन्फिडेंट भी महसूस कराएगा।
राधिका ने कहा, जब मैंने आईएसयू के बारे में पढ़ा और जब मुझे इसके संदेश का पता लगा तो मैंने सोचा कि यही वह ब्रांड है जिसके साथ मैं खुद को जोड़ना चाहती हूं। कंपनी की विचारधारा मुझसे मिलती है।

उन्होंने कहा, आज के समय में जहां लोगों को परफेक्शन या पूर्णता का खूमार है, ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि समाज द्वारा निर्धारित अवास्तविक मानकों के आगे हम नहीं झूकें। यह परियोजना मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि यह आत्म-स्वीकृति, आत्म-प्रेम और खुद को गले लगाने की बात करता है।

आईएसयू अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन जैपायल डॉट कॉम और आईएसयूफैशन डॉट कॉम पर बेचती है। इन्हें जल्द ही मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अमेजन, लाइमरोड और आजियो जैसे शीर्ष ई-कॉमर्स मंच पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
(आईएएनएस)

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


radhika apte,collaborates,clothing line isu,राधिका आप्टे,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer