1 of 1 parts

डरी सहमी राधिका का बोल्ड अंदाज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2016

डरी सहमी राधिका का बोल्ड अंदाज
यह लडकी नहीं बला है इसकी हर बात में कातिल अदा है। बॉलीवुड ये कातिल अदाएं दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ नहीं, बल्कि राधिका आप्टे हैं। अभिनेत्री राधिका आप्टे का नाम बी-टाऊन में पहले बार एकता कपूर की फिल्म ‘शोर इन दा सिटी’ में सुनाई दिया और फिर कहीं गुम हो गया, लेकिन पिछले कुछ समय से अचानक यह नाम इंटरनेट से लेकर हिन्दी सिनेमा तक हर जगत सुर्खियां बटोरने लगा।

कभी ‘मांझी द माउंटेन मैन’ की सिंपलसी फगुनिया के भूमिका में तो कभी सुजॉय घोष की मॉडर्न अहल्या के रूप में। अनुराग कश्यप की शॉट फिल्म ‘मैडली’ से लीक हुए राधिका के हॉट एण्ड बोल्ड विडिया ने सोशाल मीडिया सनसनी मचा दी। हालही में उनकी फिल्म ‘फोबिया’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना की जा रही है, जिससे वह बहुत उत्साहित हैं।

वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ सहित ‘पाच्र्ड बॉम्बैरिया’ जैसी कई फिल्मों में वह नजर आएंगी

bollywood actress Radhika apte, Radhika apte on cover of Smart life magazine June 2016, Radhika apte latest photoshoot, Radhika apte poses for Smart life magazine, Bollywood news in hindi, Bollywood g

Mixed Bag

Ifairer