1 of 1 parts

रेन पार्टी में मजा लें छोला रोल्स रेसिपीज का

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 July, 2015

रेन पार्टी में मजा लें छोला रोल्स रेसिपीज का
फुहारों के मौसम में मजा लें रेन पार्टी रेसिपीज का ताकि रिमझिम मौसम में स्वाद में कोई कमी न रह जाए।
सामग्री-
उबले छोले क्रश किए 1 कटोरी
पनीर कद्दूकस किया 1/4 कटोरी
मैश किया आलू 1/2 कटोरी
किनारे कटे ब्रेड स्लाइस 8
बारीक कटी हरी मिर्च 1 1/2 छोटा चम्मच
अदरक पेस्ट 1 1/2 छोटा चम्मच
पिसी लाल मिर्च 3/4 छोटा चम्मच
जलजीरा पाउडर 1 छोटा चम्मच
कुटा अनारदाना 1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए ।

बनाने की विधि- तेल को गरम करने के लिए रखें, ब्रेड छोटकर सारी सामगी मिलाएं और 8 पेडा बना लें। एक-एक ब्रेड स्लाइस को पानी में भिगोकर निचोडें। प्रत्येक पर छोला मिक्सर का एक-एक भाग रखें और रोल का आकार दें। भूरा होने तक तलें और पोदीना चटनी के साथ गरम गरम सर्व करें।
Monsoon season rolls recipe, tasty rolls recipe, amazing dish rain season, Enjoy chola rolls recipe, monsoon season party time chola rolls recipe

Mixed Bag

Ifairer