1 of 1 parts

रेन पार्टी टोमैटो फ्राइड राइस के साथ-Tomato Fried Rice

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2014

रेन पार्टी टोमैटो फ्राइड राइस के साथ-Tomato Fried Rice
फुहारों के मौसम में मजा लें रेन पार्टी रेसिपीज का ताकि रिमझिम मौसम में स्वाद में कोई कमी न रह जाए।
सामग्री-

चावल 1/2 कप
प्याज 1
शिमला मिर्च 1 लाल व हरी
टमाटर 1 बींस 8-10
बादाम 9-10
मक्खन 2 बडे चम्मच
नमक 1 छोटा चम्मच
पिसी काली मिर्च 1/2 छोटा चम्मच।

बनाने की विधि- सारी सब्जियों को छोटा व बारीक काटें। चावल धोकर भिगोएं। 1 बडा चम्चम मक्खन गर्म करें व बादाम टौस करके बाहर निकालें। उसी मक्खन में चावल डाल कर भूनें वे 1 कप पानी व 1/4 छोटा चम्मच नमक डालकर चावल तैयार करें। पैन में बचा मक्खन गर्म करें व सब्जियों डालकर हल्की गलने तकपकाएं। नमक व काली मिर्च डालकर मिलाएं। खाने से पहले चावलों को उसमें डाल कर मिलाएं। बादामों से सजा कर फ्राइड राइस सर्व करें।
Enjoy the weather recipes Tomato Fried Rice articles, rice articles, fried rice articles, vegetable rice articles, rain season flavor rice articles, rain party full enjoy fried rice articles

Mixed Bag

Ifairer