1 of 1 parts

होममेड इंद्रधनुषी आइसक्रीम से मिले राहत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2013

होममेड इंद्रधनुषी आइसक्रीम से मिले राहत
कभी गर्मी और कभी रिमझिम के मौसम में भला ठंडी चीजें किसे पसंद नहीं होती और जब बात हो आईस्क्रीम की तो बडो से लेकर बच्चों तक के मुंह में पानी आ जाता है। क्योंना इस गर्मी के मौसम में घर में ही बनाएं विभिन्न तरह की आइसक्रीम ताकि आप अपने परिवार को गर्मी से राहत दिला सकें।

सामग्री-
कंडेंस्ड मिल्क 300 ग्राम
ठंडा दूध 1 1/2 कप
क्रीम 1 1/2 कप
वनिला एसेंस 1 छोटा चम्मच।

सजाने के लिए-

केक स्प्रिंकिल्स
जेम्स
चॉकलेट सिरप
वेफर रोल्स।

विधि-

एक बर्तन में कं डेंस्ड मिल्क, दूध और वनिला एसेंस मिला लें। क्रीम को भी थोडा फेटकर उसमें मिला दें और फ्रीजर में जमने के लिए रख दें। केक स्पिकिल्स, चॉकलेट सिरप, जेम्स और वेफर रोल से सजा कर परोसें।
rainbow ice cream

Mixed Bag

Ifairer