चाहिए मुक्ति का सर्टिफ़िकेट..तो लगाएं यहां डुबकी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2016
हिन्दू धर्म में प्रचलित दंतकथाओं के अनुसार यहां गौतम ऋषि ने एक जानवर की हत्या के बाद दोषमुक्ति के लिए डुबकी लगाई थी। इस मंदिर के महंत कन्हैया लाल शर्मा कहते हैं कि इस मंदिर में खेतिहर-किसान अधिक संख्या में आते हैं क्योंकि वे मानते हैं कि खेती-किसानी में वे जाने-अनजाने कई जानवरों के घोंसले, बिल व अंडों को तबाह कर देते हैं। इस अपराधबोध के निवारण के लिए वे यहां दर्शन-स्नान करने आते हैं।