1 of 1 parts

शाम को बनाएं मजेदार राजमा पिज्जा-Rajma Pizza

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2016

शाम को बनाएं मजेदार राजमा पिज्जा-Rajma Pizza
शाम को नाश्ते में कुछ चेंज चाहती हैं, तो मनपसंद टॉपिंग के पिज्जा तैयार करें। ये देखने और खाने में जितने स्वादिष्ट हैं, बनाने में उतने ही आसान हैं। सामग्री-:

1 बडे साइज का पिज्जा बेस
1/2 कप उबले राजमा
1/2 कप टोमैटो प्यूरी
2 बडे चम्मच टोमैटो सॉस
2 बडे चम्मच भुना प्याज
2 बडे चम्मच चीज कसी हुई
1 उबले आलू के लच्छे
1 बडा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा
स्वादानुसार नमक
कुटी लाल मिर्च और टमाटर के स्लाइस व ऑलिव सजाने के लिए।

बनाने की विधि-: उबले राजमा में टोमैटो सॉस मिलाएं। पिज्जा बेस को प्री हीट अवन में 2 मिनट बेक करें और निकाल कर टोमैटो प्यूरी फैलाएं। इसमें ऊपर से उबले राजमा फैलाएं। आलू के लच्छे और भुना प्याज मिलाएं। कसी चीज डालें। चाहें, तो ऊपर से ऑलिव और टमाटर बुरक सकती हैं। पैन में रख कर इसे 15 मिनट तक मीडियम हीट पर रखें। इसे क्रिस्पी करने के लिए 10 मिनट के लिए अवन में बेक करें। आप यह टॉपिंग थिन क्रस्ट पिज्जा पर भी कर सकती है।
Rajma pizza recipe, how to make rajma pizza, recipe for Rajma pizza, pizza recipe, famous pizza recipe, recipe in hindi

Mixed Bag

Ifairer