1 of 1 parts

आर.बी.आई ने असिस्टेंट पदों की भर्ती पर जारी किया नोटिफिकेशन....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2018

आर.बी.आई ने असिस्टेंट पदों की भर्ती पर जारी किया नोटिफिकेशन....
जो लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए दिनों रात महनेत कर रहे है,उनके लिए सरकार ने एक अच्छा मौका दिया हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।जो लोग आरबीआई में काम करने के इच्छुक है..वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्मीदनवार अपना आवेदन 19 फरवरी 2018 तक कर सकते हैं। 
भर्ती विवरण

विभाग का नाम - भारतीय रिजर्व बैंक

पद का नाम - सिस्टेंट (दिव्यांगों के लिए)

पदों की संख्या - 27 पद

योग्यता - स्नातक डिग्री + कंप्यूटर का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो।

आवेदन की अंतिम तिथि - 19-02-2018

आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया - उम्‍मीदवारों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य ऑनलाइन टेस्ट और लैंग्वेज प्रोफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैं होगा।आवेदन कैसे करें - उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट के माध्‍यम से 19 फरवरी 2018 तक कर सकते है। 

 ऑफीशियल वेबसाइट- http://ibps.sifyitest.com/rbirapwjan18/

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


RBI issued notification,Career option,goverment job,news,Assistant posts

Mixed Bag

Ifairer