ऎसे करें रिएक्ट, हो जब हो जाएंगे सिलेक्ट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jan, 2014
इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों के बारे में प्रारंभिक जानकारी यदि आसानी से उपलब्ध हो सके तो मालूम कर लें जिससे आप पूछे जाने वाले प्रश्नों का अनुमान लगा सकें। आपके बात करने का अंदाज और आपका ड्रेसिंग सेंस भी इंपॉटैं�ट है, इससे ही फर्स्ट इंप्रेशन प़डता है। केंडिडेट को स्मार्ट दिखना चाहिए। कप़डे साफ होने चाहिए। दूल्हों जैसी त़डक-भ़डक वाली ड्रेस या चमकीले रंगों वाली टाई न पहनें। बिखरे बाल नेगेटिव इंप्रेशन डालते हैं।