1 of 7 parts

फैशन जगत पर छाया सितारों का जलवा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Oct, 2013

फैशन जगत पर छाया सितारों का जलवा
फैशन जगत पर छाया सितारों का जलवा
आसमान में चमकते सितारों का जलवा तो आपने खूब देखा होगा। लेकिन यही अगर आपकी स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएं, तो! जी हां, इन दिनों स्टार प्रिंट्स का जबर्दस्त क्रेज है। पिछले साल रैंप पर ये खूब नजर आए और अब ये तमाम ड्रेसेज पर छा चुके हैं। यही नहीं, शूज, बैग्स, जूलरी में भी ये काफी पसंद किए जा रहे हैं। स्टार प्रिंट्स स्लो स्पीड से ट्रेंड में आए हैं। पहले रैंप और फिर ब्रैंडेड ड्रेसेज से होते हुए ये सभी की वॉर्डरोब तक पहुंच चुके हैं। इनमें वेस्टर्न लुक वाली ड्रेसेज से लेकर एथनिक तक की वैराइटी है। बता दें कि इस ट्रेंड को सिलेब्रिटीज ने भी बहुत कैरी किया है। हॉलीवुड में जहां कहीं एक्ट्रेसेस इस पर फिदा हैं।
फैशन जगत पर छाया सितारों का जलवा  Next
stars print

Mixed Bag

Ifairer