रिसेप्शनिस्ट में बेहतर कैरियर ऑप्शन व तरक्की के अनेक अवसर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2015
मधुर व्यवहार
रिसेप्शनिस्ट के पास आने वाला प्रत्येक व्यक्ति कुछ ना कुछ पूछने या जानने ही आता है। एकदम नए व्यक्ति से यदि शिष्टतापूर्वक और अपनत्व भरी बोली में बातचीत हो तो आने वाला स्वयं को अपनेपन के माहौल में पाता है। अत: जहां शिष्ट और अपनेपन से भरा व्यवहार आगुंतक की समस्या को आधा कम देता है, वहीं रूखा और अशिष्ट व्यवहार आगुंतक के मन को खिन्न कर देता है।