1 of 1 parts

टेस्टी मोहनथाल से करें मुंह मीठा-Mohanthal

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Mar, 2015

टेस्टी मोहनथाल से करें मुंह मीठा-Mohanthal
सामग्री 400 ग्राम कंडेन्स मिल्क, 200 ग्राम चीनी, 3 कप बेसन, 2 चम्मच दूध केसर, 1 कप घी, घिसे हुए बादाम और पिस्ता।
बनाने की विधि
बेसन और दूध को अच्छी प्रकार से मिला कर सान लीजिये और 30 मिनट के लिये ढक कर किनारे रख दीजिये।
अब पैन लीजिये और उसमें घी गरम कर लीजिये, उसके बाद उसमें बेसन डाल कर 10 मिनट के लिये अच्छी तरह से भूनिये।
मिश्रण को लगातार चलाते हुए उसमें कंडेन्स मिल्क और चीनी मिलाइये। इस मिश्रण को 15 मिनट तक अच्छे से चलाइये और गाढा होने तक पकाइये। उसके बाद इसमें केसर डालिये और पैन को आग से हटा लीजिये। उसके बाद मिश्रण को एक घी लगे हुए प्लेट में डाल लें और फिर ऊपर से घिसे हुए बादाम और पिस्ते डाल दें। जब यह ठंडा हो जाए तब इसे अपने मन चाहे आकार में काट कर सर्व करें।
Rasoi, Starters, Vegetarian Food, Non Vegetarian Food, Desserts, Recipe to make mohanthal, How to make mohanthal

Mixed Bag

Ifairer