नए साल में पंजाब में हाेगी 3 हजार कांस्टेबलों की भर्ती
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Dec, 2017
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस में 3 हजार कांस्टेबलों की भर्ती करने की तैयारी की
जा रही है। इस बारे मेें डीजीपी ने प्रस्ताव तैयार कर होम डिपार्टमेंट को
भेज दिया है। भर्तियां नए साल की शुरुआत में करने की प्लानिंग है।
जल्द
ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रधानगी में बनी एक कमेटी इस प्रस्ताव को
मंजूरी देगी। अकाली-भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब पुलिस
में 7200 युवाओं को भर्ती किया था। विभिन्न विंग्स में खाली पड़े पदों पर भी
भर्ती की जाएगी। हालांकि पहले चरण में 3000 काॅन्स्टेबल्स की ही भर्ती की
जाएगी। बाकी पोस्टें दूसरे चरण में भरी जाएंगी।
चीफ सेक्रेटरी करण
अवतार सिंह ने भी सभी विभागों के प्रमुखों से खाली पड़े पदों की रिपोर्ट
मांगी है। रिपोर्टें मिलने के बाद अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया
शुरू की जाएगी।
#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...